राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (30-July-2021)
इंटेल ने सीबीएसई के सहयोग से शुरू की 'एआई फॉर ऑल' पहल
(Intel launches 'AI for All' initiative in collaboration with CBSE)

Posted on July 30th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

इंटेल (Intel) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education - CBSE), शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से भारत में सभी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence- AI) की बुनियादी समझ पैदा करने के उद्देश्य से एआई फॉर ऑल (AI For All) पहल शुरू करने की घोषणा की।

 

इंटेल के एआई फॉर सिटिजन्स प्रोग्राम (AI For Citizens program) पर आधारित, एआई फॉर ऑल (AI For All) एक 4 घंटे का, स्व-गतिशील शिक्षण कार्यक्रम है।

 

यह एक छात्र , माता-पिता या यहां तक कि एक वरिष्ठ नागरिक के लिए भी है।

 

कार्यक्रम का लक्ष्य एआई (AI) को अपने पहले वर्ष में 10 लाख नागरिकों तक पहुंचाना है।

 

यह पहल इंटेल से भागीदारी में शुरू की गयी है।