अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 2 (2-Apr-2019)
भारत और चिली ने तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किए (India and Chile signed three MoUs)

Posted on April 2nd, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिली के अपने समकक्ष सेबेस्टियन पिनेरा के साथ आपसी हितों के मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। दोनों देशों ने खनन, संस्कृति अन्य क्षेत्र में तीन समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

 

कोविंद तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में रविवार को यहां पहुंचे थे। वह बोलिविया और क्रोएशिया की यात्रा के बाद यहां पहुंचे।

 

कोविंद ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति पिनेरा और मैंने आपसी हित के सभी मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। हमने अपने पड़ोस और क्षेत्रों को लेकर विचार साझा किए।’’

 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए कोविंद ने पिनेरा का आभार व्यक्त किया। कोविंद ने कहा कि दोनों देश सभी तरह के आतंकवाद को हराने और नेस्तनाबूद करने की दिशा में वैश्विक कार्रवाई को मजबूत करने के लिए एक साथ काम करने को सहमत हुए हैं।

 

भारत ने चिली के सशस्त्र बलों को प्रमुख रक्षा संस्थानों में प्रशिक्षण की पेशकश की।

 

दोनों देश रक्षा क्षेत्र में अन्य सहयोग एवं अवसर खेाजने पर भी सहमत हुए हैं।

 

कोविंद ने कहा कि दोनों देशों को संयुक्त रूप से रक्षा उपकरण बनाने के लिए मौके का लाभ उठाना चाहिए।