अर्थव्यवस्था समसामयिकी 2 (1-Apr-2019)
भारत ने चार देशों से सौर सेल कलपुर्जों के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया
(India imposes anti-dumping duty on import of solar cell components from four countries)

Posted on April 1st, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

भारत ने चार देशों से सौर सेल में इस्तेमाल होने वाली एक प्रकार की शीट पर 1,559 डॉलर प्रति टन का डंपिंग रोधी शुल्क लगा दिया है। जिन चार देशों से आयात पर यह शुल्क लगाया गया है उनमें चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाइलैंड शामिल हैं। यह शुल्क पांच साल के लिए लगाया गया है। घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से संरक्षण के लिए यह कदम उठाया गया है।

 

राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर की सिफारिशों के आधार पर ‘एथिलीन विनाइल एसटेट शीट’ पर 537 से 1,559 डॉलर प्रति टन का शुल्क लगाया गया है।

 

अधिसूचना में कहा गया है कि एक घरेलू कंपनी की शिकायत के बाद निदेशालय ने पिछले साल अप्रैल में जांच शुरू की थी। जांच के बाद यह पाया गया कि घरेलू कंपनियों को संरक्षण के लिए चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाइलैंड से आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाना जरूरी है।

 

इस उत्पाद का इस्तेमाल सोलर पीवी (फोटो वोल्टिक) मॉड्यूल्स में होता है।