राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (26-Sept-2019)
पूरे देश में होगा हेल्पलाइन नंबर 112 : रेड्डी
(Helpline number 112 in the whole country: Reddy)

Posted on September 26th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुरू किए गए आपात हेल्पलाइन नंबर-112 का दायरा आने वाले कुछ समय में राष्ट्रव्यापी हो जाएगा।

 

रेड्डी ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि यह प्रायोगिक आधार पर दिल्ली में शुरू किया गया है।

 

उन्होंने कहा, “हम देशभर में एक नंबर लाने की योजना बना रहे हैं। यह नंबर 112 है। यह दिल्ली में कल शुरू किया गया। यह 112 नंबर पूरे देश में शुरू किया जाएगा, चाहे यह पुलिस के लिए हो, एंबुलेंस, दमकल या फिर मुसीबत में फंसी महिलाओं के लिए..जरूरी तकनीक पर भी काम हो चुका है।”

 

रेड्डी ने तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए दिल्ली में एकल आपात हेल्पलाइन नंबर 112 की बुधवार को शुरुआत की थी।

 

उन्होंने कहा कि 112 के लोकप्रिय हो जाने के बाद 100,101 और 102 जैसे मौजूदा हेल्पलाइन नंबरों को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा।