साहित्य समसामयिकी 1 (31-May-2021)
सरकार ने युवा लेखकों को सलाह देने के लिए युवा पीएम योजना शुरू की
(Government Launches Youth PM Scheme to Advise Young Writers)

Posted on May 31st, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने 'युवा- युवा लेखकों को सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री योजना (YUVA- Prime Minister’s Scheme For Mentoring Young Authors)' नामक एक नई पहल शुरू की है।

 

YUVA का पूर्ण रूप Young, Upcoming and Versatile Authors है. यह देश में पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने तथा भारत और भारतीय लेखन को विश्व स्तर पर व्यक्त करने के लिए 30 वर्ष से कम आयु के युवा और उभरते लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक लेखक परामर्श कार्यक्रम है।

 

शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रिय पुस्तक न्यास (National Book Trust), भारत, योजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी होगी।

 

एक अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 75 लेखकों का चयन किया जाएगा, जो 1 जून से 31 जुलाई 2021 तक https://www.mygov.in/ के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

 

युवा विजेता लेखकों को प्रख्यात लेखकों/संरक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

 

मेंटरशिप योजना के तहत छह महीने की अवधि के लिए प्रति लेखक 50,000 रुपये प्रति माह की समेकित छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।