राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (18-Feb-2019)
पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवार को दो कमरों का घर देगा क्रेडाई
(Credai will give two room house to each Martyr of Pulwama attack )

Posted on February 18th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

रीयल एस्टेट कंपनियों का शीर्ष संगठन रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दो कमरों का (2बीएचके) घर देगा। संगठन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

 

क्रेडाई के अध्यक्ष जे शाह ने बयान में कहा, "शोक में डूबे परिवारों का समर्थन करने के लिए क्रेडाई ने शहीदों के अपने राज्य या शहर में दो कमरों का एक घर देने का प्रस्ताव किया है।"

 

उन्होंने कहा कि संगठन के सभी 12,500 सदस्य दुख परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

 

क्रेडाई, भारत में निजी रीयल एस्टेट डेवलपरों का शीर्ष निकाय है। इसमें देशभर के 23 राज्यों और 203 शहरों के 12,000 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं।

 

कंफ़ेडरेशन ऑफ़ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (CREDAI) की स्थापना 1999 में की गई थी। तब से इसका सदस्यता आधार बढ़ा है और इसके 12500 से अधिक सदस्य आज 23 राज्य और 205 शहर अध्यायों में फैले हुए हैं। CREDAI ने मार्च 2019 के अंत तक कम से कम 300 शहरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।