खेल समसामयिकी 1 (20-November-2021)
BWF ने प्रकाश पादुकोण को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
(BWF presents Prakash Padukone with Lifetime Achievement Award)

Posted on November 21st, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

भारतीय बैडमिंटन दिग्गज प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation - BWF) काउंसिल द्वारा 2021 के प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime Achievement Award) के लिए चुना गया है।

 

पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी को पहले ही 2018 में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

 

पादुकोण 1983 कोपेनहेगन टूर्नामेंट (Copenhagen tournament) में विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।