पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामयिकी 2 (8-June-2021)
बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने नेट एनर्जी न्यूट्रल स्टेटस प्राप्त किया
(Bengaluru International Airport attains net energy neutral status)

Posted on June 8th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) ने अपने सतत लक्ष्यों के हिस्से के रूप में वित्तीय वर्ष 2020-21 में नेट एनर्जी न्यूट्रल स्टेटस प्राप्त किया है।

 

 वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (BIAL) लगभग 22 लाख यूनिट ऊर्जा बचाने में सक्षम रहा है, जो एक महीने के लिए लगभग 9,000 घरों को बिजली देने के लिए पर्याप्त है।

 

BIAL के अनुसार, इन उपायों को उपयोगिता भवनों की छतों, कार पार्कों, एयरसाइड पर ग्राउंड-माउंटेड सौर स्थापना, कार्गो भवनों की छतों और परियोजना कार्यालयों में सौर स्थापना के माध्यम से प्राप्त किया गया था।

 

इसने ओपन एक्सेस के जरिए 40 मिलियन यूनिट सोलर पावर और ओपन एक्सेस के जरिए विंड पावर की खरीद भी शुरू कर दी है।

 

LED को अपनाने और प्राकृतिक प्रकाश के इष्टतम उपयोग ने ऊर्जा-तटस्थ स्थिति में योगदान दिया।