कला एवं संस्कृति समसामयिकी 1(28-July-2022)
मोढेरा सूर्य मंदिर
(Modhera Sun Temple)

Posted on July 28th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को ‘मोढेरा सूर्य मंदिर’  (Modhera Sun Temple) की थीम पर विकसित किया जाएगा।

 

मोढेरा सूर्य मंदिर, भारत के गुजरात के मेहसाणा जिले के ‘मोढेरा गांव’ में स्थित सूर्य देवता को समर्पित एक हिंदू मंदिर है।

 

यह पुष्पावती नदी के तट पर स्थित है।

 

इसे चालुक्य वंश के भीम प्रथम के शासनकाल के दौरान 1026-27 ईस्वी के बाद बनाया गया था।

 

मंदिर के सामने एक विशाल आयताकार सीढ़ीदार तालाब है, जिसे सूर्य कुंड कहा जाता है, जो शायद भारत का सबसे भव्य मंदिर तालाब है।

 

हर साल, विषुव (Equinoxes) के समय, सूर्य, सीधे मंदिर के इस केंद्रीय कक्ष में चमकता है।