राष्ट्रीय समसामयिकी 2(27-July-2022)
भारत द्वारा ‘संयुक्त थिएटर कमांड’ का गठन
(Formation of 'Joint Theater Command' by India)

Posted on July 27th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए तीनों सेनाओं के ‘संयुक्त थिएटर कमांड’ (Joint Theatre Commands) की स्थापना की घोषणा की है।

 

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े रक्षा उपकरणों के आयातक से एक निर्यातक के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

ज्वाइंट थिएटर कमांड:

 

एक एकीकृत या संयुक्त थिएटर कमांड के तहत, भौगोलिक थिएटरों (क्षेत्रों) के लिए – जो सामरिक और सुरक्षा संबंधी चिंता का विषय हैं – एक कमांडर के अधीन तीनों सेनाओं की एकीकृत कमान की परिकल्पना की गयी है।

 

इस तरह के बल का कमांडर अपने नियंत्रण में सभी संसाधनों – सेना, भारतीय वायु सेना और नौसेना से – निर्बाध प्रभावकारिता के साथ उपयोग करने में सक्षम होगा।

 

‘एकीकृत थिएटर कमांडर’ व्यक्तिगत सेवाओं के प्रति जवाबदेह नहीं होगा।

 

तीनों सेनाओं के एकीकरण और एकता से संसाधनों के दोहराव से बचा जा सकेगा। प्रत्येक सेवा के तहत उपलब्ध संसाधन अन्य सेवाओं के लिए भी उपलब्ध होंगे।

 

रक्षा प्रतिष्ठान में एकता को मजबूत करते हुए सेवाओं को एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलेगा।

 

शेकतकर समिति ने 3 एकीकृत थिएटर कमांड – उत्तरी चीन सीमा के लिए, पश्चिमी पाकिस्तान सीमा के लिए, और दक्षिणी समुद्री भूमिका के लिए- बनाने की सिफारिश की है।