अन्तर्राष्ट्रीय समसामियिकी 3 (24-Nov-2020)
वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग (WCOL) इंडेक्स 2020
(Worldwide Cost of Living (WCOL) Index 2020)

Posted on November 24th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने साल 2020 के दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग (WCOL) जारी की है, जो उनकी जीविका लागत पर आधारित है।

 

* सूचकांक 133 शहरों पर तैयार किया गया जिसमें हांगकांग (चीन), पेरिस (फ्रांस) और ज्यूरिख (स्विटज़रलैंड) सबसे महंगे शहरों के रूप में शीर्ष स्थान पर हैं।

 

* दमिश्क (सीरिया), टास्केंट (उजबेकिस्तान), लुसाका (जाम्बिया) इस सूची में सबसे सस्ते शहरों के रूप में अंतिम तीन स्थान पर रहे।

 

* रिपोर्ट को 138 वस्तुओं की कीमत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो जीवित बिताने हर दिन उपयोग की जाती हैं, और कोविद के कारण उस देश की मुद्रा के गिरने या बढ़ते मूल्य के अनुसार शहरों को रैंक किया गया ।