दिवस विशेष समसामयिकी 1(11-July-2023)
विश्व जनसंख्या दिवस
(World Population Day)

Posted on July 12th, 2023 | Create PDF File

hlhiuj

वैश्विक जनसंख्या मुद्दों और प्रजनन स्वास्थ्य तथा अधिकारों के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।

 

इसकी शुरुआत वर्ष 1989 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी।

 

विश्व जनसंख्या दिवस का इतिहास 11 जुलाई, 1987 से शुरू होता है जब वैश्विक जनसंख्या पाँच अरब तक पहुँच गई थी।

 

इस दिवस की शुरुआत के साथ ही गरीबी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं धारणीयता जैसी जनसंख्या संबंधी चिंताओं को दूर करने की आवश्यकता को समझने एवं इसके विषय में जागरूक करने का प्रयास शुरू हुआ।

 

विश्व जनसंख्या दिवस 2023 की थीम है "महिलाओं और लड़कियों की आवाज़ को बुलंद कर लैंगिक समानता की शक्ति और मौजूद असीमित संभावनाओं को उजागर करना”(Unleashing the power of gender equality: Uplifting the voices of women and girls to unlock our world's infinite possibilities.")।