स्वास्थ्य समसामियिकी 1 (17-May-2019)
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day)

Posted on May 17th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

हर साल 17 मई को ‘विश्व उच्च रक्तचाप दिवस’ (World Hypertension Day) मनाया जाता है।

 

इस दिवस का उद्देश्य उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों को इस मूक हत्यारे को नियंत्रित करने के लिये प्रोत्साहित करना है।

 

इस वर्ष ‘विश्व उच्च रक्तचाप दिवस’ की थीम ‘नो योर नंबर्स’ (Know Your Numbers) है।

 


उच्च रक्तचाप दुनिया भर में मृत्यु की एक बड़ी वज़ह है जिसे रोका जा सकता है।

 

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) के अनुसार, 2017 में पूरे भारत में 22.5 मिलियन लोगों की जाँच में पाया गया कि हर आठ में से एक भारतीय उच्च रक्तचाप से पीड़ित है।



उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन तब होता है जब किसी व्यक्ति की धमनी का रक्तचाप एक निश्चित स्तर से ऊपर उठ जाता है। इसे आमतौर पर ब्लडप्रेशर के रूप में भी जाना जाता है।उच्च रक्तचाप होने का सीधा मतलब यह है कि पूरे शरीर में रक्त की आपूर्ति करने के लिये हृदय को सामान्य से अधिक पंप करना पड़ता है।उच्च रक्तचाप को अक्सर ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है क्योंकि जब तक शरीर के अंग गंभीर रूप से प्रभावित न हों तब तब इसका कोई लक्षण परिलक्षित नहीं होता है।