दिवस विशेष समसामयिकी 2 (22-June-2021)
विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस 2021
(World Hydrography Day)

Posted on June 22nd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

हर साल 21 जून को लोगों को हाइड्रोग्राफी और हर किसी के जीवन में इसकी आवश्यक भूमिका के बारे में जागरूक करने के लिए विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

इस दिन का मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर IHO के कार्यों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है।

 

यह समुद्री पर्यावरण की रक्षा के लिए देशों से मिलकर काम करने और दुनिया भर में सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय नेविगेशन की तलाश करने के लिए भी मनाया जाता है।

 

विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस 2021 थीम है “One hundred years of international cooperation in hydrography”.

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2005 में हर 21 जून को विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस मनाने का एक प्रस्ताव स्वीकार किया।

 

इस दिन का आयोजन 2006 से अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन (IHO) द्वारा हाइड्रोग्राफर्स के काम और हाइड्रोग्राफी के महत्व के बारे प्रचारित करने के लिए किया जाता है।