राज्य समसामयिकी 1 (22-June-2021)
बिहार सरकार ने शुरू की 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना'
(Bihar government started 'Chief Minister Udyami Yojana')

Posted on June 22nd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (Mukhya Mantri Yuva Udyaymi Yojna)' और 'मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना (Mukhya Mantri Mahila Udyami Yojana)' नाम से दो महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं।

 

दोनों योजनाएं राज्य की 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Mukhaya Mantri Udyami Yojana)' के तहत सभी वर्गों के युवाओं और महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई।

 

योजनाओं का वादा मुख्यमंत्री ने 2020 के बिहार चुनाव के दौरान किया था।

 

युवा और महिला-जाति और पंथ से अलग, उद्यम शुरू करने की इच्छा रखने वाले को 10 लाख रुपये का ऋण मिलेगा, जिसमें 5 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से अनुदान के रूप में और शेष 5 लाख रुपये ऋण के रूप में आएंगे, जो 84 किश्तों में वापस किए जाएंगे उन्होंने एक पोर्टल भी लॉन्च किया, जिस पर सभी वर्गों के युवा और महिलाएं सरकार से ऋण प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकती हैं।