नागरिक घोषणा-पत्र के उद्देश्यों को प्रभावी रूप से प्राप्त करने में विभिन्‍न बाधाएँ (Various Obstructions in Effectively Achieving the Objectives of Citizen Charter)

Posted on April 28th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

नागरिक घोषणा-पत्र के उद्देश्यों को प्रभावी रूप से प्राप्त करने में विभिन्‍न बाधाएँ

(Various Obstructions in Effectively Achieving the Objectives of Citizen Charter)

 

 

* भ्रष्टाचार की वजह से प्रतिकूल असर पड़ा जैसे कि निष्पादन और निष्पक्षता तथा सेवाओं के मानदण्डों पर ।

* सिविल सेवाओं में परम्परागत शासक वर्ग की मानसिता उचित रूप से नहीं बदली जा सकी। इसके लिए ज्यादा सेवा दृष्टिकोण चाहिए।

* भले ही सूचना के अधिकार का कानून लाया गया हो फिर भी पर्याप्त रूप से पारदर्शिता की कार्य संस्कृति को नहीं लाया जा सका।

* कर्मियों में जनसम्पर्क पक्ष या कार्मिक विकास के अन्य मुद्दों में अभी भी कमियां हैं।

* लोक सेवाओं में नागरिक घोषणा-पत्र की आवश्यकतानुसार कई मूल्यों का उचित निर्माण नहीं किया जा सका।

* सांगठनिक आधुनिकीकरण और संचार सुधार इत्यादि से बजट और वित्त की उपलब्धता में जो कमियां रहीं, उसका प्रतिकूल असर पड़ा।

* उच्चस्थ अधीनस्थ सम्बन्धों की दृढ़ता की वजह्ठ से टीम भावना पर प्रतिकूल असर पड़ा ।

* विकासशील देशों में उपभोक्ता जागरूकता या चेतना में कमियों का प्रतिकूल असर पड़ा ।