अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 2 (7-Apr-2019)
चीनी नौसेना की 70वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे दो भारतीय नौसैनिक जहाज (Two Indian naval ships will participate in the 70th Anniversary of Chinese Navy)

Posted on April 7th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

भारतीय नौसेना के दो जहाज आईएनएस ‘कोलकाता’ और ‘शक्ति’ चीनी नौसेना की 70वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे।

 

भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में रविवार को कहा कि दो जहाज चीनी बंदरगाह चिंगदाओ पर 21 से 26 अप्रैल के बीच ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) नौसेना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित ‘इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू’ में हिस्सा लेंगे।

 

इस दौरान चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री, आईएनएस कोलकाता के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन आदित्य हारा के साथ लोगों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

 

आईएनएस ‘कोलकाता’ भारतीय नौसेना की कोलकाता-श्रेणी के स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक का प्रमुख जहाज है।

 

वहीं आईएनएस ‘शक्ति’ एक टैंकर और मालवाहक जहाज है।

 

चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने 28 मार्च को मीडिया को बताया था कि 23 अप्रैल को पीएलए नौसेना की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे समारोह में 60 से अधिक देश हिस्सा लेंगे।