अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 2 (5-Apr-2019)
दक्षिण कोरिया में 5G सेवा शुरू (5G service in South Korea started)

Posted on April 5th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

दक्षिण कोरिया की शीर्ष दूरसंचार कंपनियों ने निर्धारित तिथि से दो दिन पहले 3 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर पाँचवीं पीढ़ी की मोबाइल सेवा 5G सेवा शुरू कर दी है।

 

दक्षिण कोरिया की तीन शीर्ष दूरसंचार कंपनियों- एसके टेलिकॉम, केटी और एलजी यूप्लस ने ये सेवाएँ शुरू की हैं।

 

दुनिया में सबसे पहले 5G सेवाएँ प्रदान करने की होड़ में अमेरिका, चीन और जापान भी शामिल थे।

 

5G सेवा स्मार्टफोन को तीव्र कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी और इसकी स्पीड 4G से 20 गुना तेज़ होगी।

 

इस सेवा के तहत ग्राहकों को एक सेकंड से भी कम समय में पूरी मूवी डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।