अर्थव्यवस्था समसामियिकी 2 (4-Dec-2019)
2018-19 में कुल एफडीआई में बढ़ोतरी हुई :सरकार (Total FDI increased in 2018-19: Government)

Posted on December 5th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि देश में पिछले वित्त वर्ष में बीते सालों की तुलना में एफडीआई में बढ़ोतरी हुई है और 2018-19 में 62 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया।

कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक के पूरक प्रश्न के उत्तर में गोयल ने यह जानकारी दी।

खलीक ने पूछा था कि क्या 2018-19 में पिछले सालों की तुलना में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) कम हुआ है।

गोयल ने उत्तर देते हुए कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। वित्त वर्ष 2018-19 में पिछले वर्षों की तुलना में एफडीआई दरअसल बढ़ा है।’’ उन्होंने बताया कि 2018-19 में कुल एफडीआई 62 अरब डॉलर था, 2017-18 में कुल 60.97 डॉलर का एफडीआई आया, 2016-17 में 60.22 अरब डॉलर और 2015-16 में 55.56 अरब डॉलर का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश देश में आया।