अन्तर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (4-Dec-2019)
भारत के मॉडल का अनुसरण करने में अन्य देशों की मदद करना चाहते हैं : अमेरिका (Want to help other countries follow India's model: America)

Posted on December 5th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

चीन द्वारा दूसरे देशों को दी जा रही सहायता के चलते मिल रही चुनौती को लेकर अमेरिका ने कहा कि वह भारत के उस मॉडल का पालन करने में अन्य देशों की मदद करना चाहता है जो सहायता प्राप्त करने वाले से एक साझेदार बनने और फिर सहायता देने वाले में तब्दील होने की प्रक्रिया को दर्शाता है।

यूएसएड प्रशासक मार्क ग्रीन ने पेशेवर सेवा परिषद के सातवें वार्षिक विकास सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य देशों को प्राप्तकर्ता से साझेदार और उसके बाद दान देने वाला बनने में मदद करना है। हम यही चाहते हैं। हम पश्चिम और अमेरिका के लिए इस तरह की इच्छा रखने वाले ऐसे देशों का गठबंधन बनाना चाहते हैं।‘‘

ग्रीन ने कहा, ‘‘ हम भारत की तरह देशों की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं जो हमसे पहले अनाज लेता था और आज वह उस जगह पहुंच गया है जहां वह अफगानिस्तान में विकास के लिए सहायता देने वाला पांचवा दाता बन गया है। सभी देश भारत जैसे नहीं हैं। कोई भी देश अपनी यात्रा में इतना आगे नहीं बढ़ा है।’’

चीन के विकास की मॉडल और विदेशी मदद नीति की आलोचना करते हुए ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमारे लिए भारत मॉडल है और हम चीन से बिलकुल अलग इस तरीके का मॉडल दुनिया के सामने रखना चाहते हैं।’’

अमेरिका का कहना है कि भारत ने सहायता ग्रहण करने से लेकर एक सहयोगी बनने और अब एक दाता बनने की बेहतरीन यात्रा तय की है।