अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 2 (29-Mar-2019)
नमक की सबसे लंबी गुफा (The longest cave of salt)

Posted on March 29th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

हाल ही में इज़राइली शोधकर्त्ताओं ने दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोजने का दावा किया है।

 

माल्हम नामक यह गुफा माउंट सोडोम से मृत सागर के दक्षिण-पश्चिम कोने तक फैली हुई है।

 

इस गुफा की लंबाई 10 किलोमीटर से ज़्यादा है।

 

इससे पहले ज्ञात दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा ईरान में थी।

 


हिब्रू विश्वविद्यालय के गुफा अनुसंधान केंद्र (CRC), इज़राइली गुफा खोजकर्त्ता क्लब और बुल्गारिया के सोफिया स्पेलियो क्लब ने नौ देशों के 80 खोजकर्त्ताओं के साथ मिलकर इस गुफा का मानचित्रण किया है।

 


इस गुफा की छत से नमक के बड़े-बड़े टुकड़े लटके हैं। अक्‍सर इन टुकड़ों से बूँदों के रूप में खारा पानी टपकता रहता है।