पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामयिकी 1 (16-September-2021)
टाटा स्टील ने CO2 कैप्चर करने के लिए भारत का पहला संयंत्र चालू किया
(Tata Steel commissions India's first plant to capture CO2)

Posted on September 16th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

टाटा स्टील (Tata Steel) ने जमशेदपुर वर्क्स (Jamshedpur Works) में भारत का पहला कार्बन कैप्चर प्लांट चालू किया है जो ब्लास्ट फर्नेस गैस (blast furnace gas) से सीधे CO2 निकालता है।

 

इस उपलब्धि के साथ टाटा स्टील ऐसी कार्बन कैप्चर तकनीक अपनाने वाली देश की पहली स्टील कंपनी बन गई है।

 

सीसीयू प्लांट का उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन (T.V. Narendran) ने कंपनी के अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया।

 

संयंत्र प्रति दिन 5 टन CO2 (प्रति दिन 5 टन (TPD)) ग्रहण कर सकता है। सर्कुलर कार्बन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कंपनी कैप्चर किए गए CO2 का साइट पर पुन: उपयोग करेगी।

 

यह कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन (carbon capture and utilisation - CCU) सुविधा अमाइन-आधारित तकनीक का उपयोग करती है और कैप्चर किए गए कार्बन को ऑनसाइट पुन: उपयोग के लिए उपलब्ध कराती है।

 

घटी हुई CO2 गैस को बढ़े हुए ऊष्मीय मान के साथ गैस नेटवर्क में वापस भेज दिया जाता है। इस परियोजना को कार्बन क्लीन के तकनीकी समर्थन से क्रियान्वित किया गया है, जो कम लागत वाली CO2 कैप्चर तकनीक में एक वैश्विक नेता है।