राष्ट्रीय समसामयिकी 2 (16-September-2021)
नितिन गडकरी ने लॉन्च किया एआई-पावर्ड रोड सेफ्टी प्रोजेक्ट 'IRASTE'
(Nitin Gadkari launches AI-powered road safety project 'IRASTE')

Posted on September 16th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित परियोजना 'iRASTE' का शुभारंभ किया।

 

परियोजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करना, इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार कारकों को समझना और उन्हें कम करने के लिए समाधान निकालना है।

 

iRASTE का मतलब प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के लिए बुद्धिमान समाधान (Intelligent Solutions for Road Safety through Technology and Engineering) है।

 

इस परियोजना को शहर में दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र के नागपुर में एक पायलट आधार पर शुरू किया गया है।

 

यह परियोजना केंद्र, इंटेल, आईएनएआई, आईआईआईटी-हैदराबाद, सीएसआईआर-सीआरआरआई (केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान), महिंद्रा एंड महिंद्रा और नागपुर नगर निगम (Nagpur Municipal Corporation - NMC) द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है।

 

परियोजना का मुख्य फोकस वाहन सुरक्षा, गतिशीलता विश्लेषण और सड़क अवसंरचना सुरक्षा पर केंद्रित होगा ताकि 'विजन जीरो (Vision Zero)' दुर्घटना परिदृश्य की ओर बढ़ सकें।