राष्ट्रीय समसामयिकी 2 (22-November-2021)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किए
(President Ram Nath Kovind presented the Swachh Survekshan Awards 2021)

Posted on November 22nd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

भारत के राष्ट्रपति, राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने नई दिल्ली में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार (Swachh Survekshan Awards ) 2021 प्रदान किए।

 

2021 स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कारों का छठा संस्करण है जिसमें 4,320 शहरों का सर्वेक्षण किया गया।

 

शहरों को तीन मानकों के आधार पर रैंक किया गया है, जो सेवा स्तर की प्रगति (service level progress - SLP), प्रमाणन और नागरिकों की आवाज हैं।

 

एक बार फिर इंदौर (Indore) को लगातार पांचवें वर्ष भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

 

इंदौर के बाद गुजरात में सूरत (Surat) दूसरे स्थान पर और आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा (Vijaywada) तीसरे स्थान पर है।