अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (18-Apr-2021)
8 वें इंडो-किर्ग़िज़ स्पेशल फोर्स अभ्यास 'खंजर' का शुभारंभ
(nauguration of 8th Indo-Kyrgyz Special Forces exercise 'Khanjar')

Posted on April 17th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

मेजबान किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में किर्गिज़ गणराज्य के नेशनल गार्ड्स के विशेष बल ब्रिगेड में 8 वें भारत-किर्गिज़ संयुक्त विशेष बल अभ्यास "खंजर (Khanjar)" का उद्घाटन किया गया।

 

2011 में पहली बार शुरू किए गए, दो सप्ताह तक चलने वाले विशेष ऑपरेशन में उच्च ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र, पर्वत युद्ध और काउंटर-एक्सट्रीमिज़्म अभ्यासों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

 

अभ्यास के लिए भारतीय दल ने दोनों देशों के साझा पहाड़ और खानाबदोश विरासत को बढ़ावा देने में एक पुल के रूप में अपनी भूमिका का सम्मान किया।

 

उपकरण और हथियारों के प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण क्षेत्र और बैरक की यात्रा के साथ एक अधिकृत परेड ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।