राष्ट्रीय समसामयिकी 2 (16-Apr-2021)
कृषि मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के बीच समझौता
(Agreement between Ministry of Agriculture and Microsoft India)

Posted on April 16th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

कृषि प्रबंधन और वितरण प्रणाली में सुधार करने के लिये कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए हैं।

 

इस समझौते के तहत फसलोपरांत प्रबंधन एवं वितरण सहित स्‍मार्ट एवं सुव्‍यवस्‍थित कृषि के लिये किसान इंटरफेस विकसित करने हेतु 6 राज्यों (उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान व आंध्रप्रदेश) के 10 ज़िलों में चयनित 100 गाँवों में पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किये जाएंगे।

 

इस परियोजना की अवधि तकरीबन एक वर्ष है।

 

इस प्रोजेक्ट में चयनित 100 गाँवों में किसानों की बेहतरी के लिये विविध कार्य शामिल हैं, जो किसानों की आय में बढ़ोतरी करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।

 

यह प्रोजेक्ट किसानों की आदान लागत को कम करेगा व खेती में सुगमता सुनिश्चित करेगा।

 

गौरतलब है कि सरकार का प्राथमिक लक्ष्य असंगत सूचना की समस्या को दूर कर किसानों की आय में वृद्धि करना है।

 

इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के उद्देश्‍य से कई नई पहलें शुरू की गई हैं।

 

इस संबंध में एक प्रमुख पहल ‘राष्‍ट्रीय कृषक डेटाबेस पर आधारित कृषि-कोष’ बनाना है।

 

सरकार देशभर से किसानों के भू-रिकार्डों को जोड़कर किसान डेटाबेस तैयार कर रही है।