खेल समसामियिकी 1 (9-Oct-2019)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो दशक से अधिक खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी मिताली
(Mithali became the first woman cricketer to play in international cricket for over two decades)

Posted on October 9th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

भारतीय कप्तान मिताली राज 20 साल से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई ।

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में आठ विकेट से मिली जीत के साथ मिताली ने यह रिकार्ड अपने नाम किया ।

 

मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेला था । उन्होंने 50 ओवरों के प्रारूप में 20 साल 105 दिन पूरे कर लिये हैं ।

 

वह दो दशक तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर है । पुरूष क्रिकेटरों में भी 20 साल से अधिक क्रिकेट सिर्फ सचिन तेंदुलकर (22 साल 91 दिन) , सनत जयसूर्या (21 साल 184 दिन) और जावेद मियांदाद (20 साल 272 दिन) ने खेला है ।

 

मिताली अभी तक 204 वनडे खेल चुकी है और यह रिकार्ड भी उनके नाम है । इंग्लैंड की चार्लोट एडवडर्स (191), भारत की झूलन गोस्वामी (178) और आस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लैकवेल (144) के नाम उनके बाद है ।

 

मिताली ने भारत के लिये दस टेस्ट और 89 टी20 मैच भी खेले हैं । पिछले महीने उन्होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था ।