अर्थव्यवस्था समसामियिकी 1 (22-Feb-2021)
‘लाइन ऑफ क्रेडिट’
(Line of Credit)

Posted on February 22nd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* हाल ही में, भारत और मालदीव के मध्य ने 50 मिलियन डॉलर मूल्य के डिफेंस लाइन ऑफ क्रेडिट  समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

 

* लाइन ऑफ क्रेडिट (LOC) विकासशील देशों को रियायती ब्याज दरों पर दिया जाने वाला एक ‘सॉफ्ट लोन’ होता है, जिसे ऋणकर्ता सरकार को चुकाना होता है।

 

* लाइन ऑफ क्रेडिट ‘अनुदान’ नहीं होता है।

 


* उधारकर्ता, किसी भी समय ‘लाइन ऑफ क्रेडिट’ से धन-राशि हासिल कर सकते हैं, बशर्ते, उनका ऋण समझौते के तहत निर्धारित अधिकतम राशि (या क्रेडिट सीमा) से अधिक न हुआ हो और समय पर न्यूनतम भुगतान करने, जैसी अन्य अनिवार्यताओं को पूरा करते हों।