राष्ट्रीय समसामयिकी 2 (12-January-2022)
भारत का पहला हेली-हब गुरुग्राम में स्थापित किया जाएगा
(India's first heli-hub to be set up in Gurugram)

Posted on January 12th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने घोषणा की कि गुरुग्राम को सभी विमानन सुविधाओं के साथ भारत का पहला हेली-हब मिलेगा।

 

हेली-हब भारत में अपनी तरह का पहला ऐसा होगा जिसमें हेलीकॉप्टरों के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं होंगी।

 

हेली-हब गुरुग्राम में बनाया जाना प्रस्तावित है और औद्योगिक क्षेत्रों (नोएडा और भिवाड़ी) के लिए आसान कनेक्टिविटी के साथ मेट्रो सुविधा के पास होगा।

 

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में देश का पहला हेली-हब स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है, जिसे हेलीपोर्ट, हैंगर, मरम्मत और अन्य संबंधित सेवाओं जैसी कई विमानन सुविधाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है।