राष्ट्रीय समसामियिकी 1(8-Apr-2019)
देश का पहला हीरा संग्रहालय (The country's first diamond museum)

Posted on April 8th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

मध्य प्रदेश सरकार ने देश का पहला हीरा संग्रहालय छतरपुर ज़िले के खजुराहो में बनाने का फैसला किया है।

 

इस संग्रहालय में पन्ना की खदानों से मिले 323 कैरेट के हीरे रखे जाएंगे।

 

इस संग्रहालय में एक नीलामी केंद्र भी बनाया जाएगा, जिसमें पन्ना की हीरा खदानों से निकले हीरों की नीलामी की जाएगी।

 

इसके लिये पन्ना ज़िले के नीलामी केंद्र को इस संग्रहालय में शिफ्ट किया जा सकता है।

 

इस संग्रहालय के निर्माण के लिये नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) भी आर्थिक सहायता देने को तैयार हो गया है।

 

आपको बता दें कि पन्ना ज़िले के मझगवां खदान ही भारत का एकमात्र संगठित हीरा उपक्रम है।