राष्ट्रीय समसामयिकी 2 (14-October-2021)
भारत का पहला अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र जयपुर में शुरू किया गया
(India's first Atal Community Innovation Center launched in Jaipur)

Posted on October 14th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर (वीजीयू) में भारत के पहले अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (Atal Community Innovation Center - ACIC) का उद्घाटन किया गया।

 

यह भारत सरकार, अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission - AIM) और नीति आयोग द्वारा स्थापित किया जाने वाला देश का पहला केंद्र होगा।

 

ACIC :

 

ACIC का लक्ष्य उन नवोन्मेषी विचारों का समर्थन और पोषण करना है जो बड़े विचारों का आकार ले सकते हैं और बेहतर कल के लिए समाज को बदलने में मदद कर सकते हैं।

 

अटल इनोवेशन मिशन, NITI Aayog और VGU के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किए गए इस केंद्र से राजस्थान के मेहनती, भावुक और साहसी व्यवसायियों को लाभ होगा जो अपने व्यवसाय को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं।