अर्थव्यवस्था समसामियिकी 1 (5-Mar-2019)
भारत ने नीति आयोग सदस्य रमेश चंद को संरा कृषि संगठन प्रमुख के लिए नामित किया (India nominated NITI Aayog member Ramesh Chand for the head of united nations Agricultural Organization)

Posted on March 5th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

भारत ने नीति आयोग के सदस्य और कृषि अर्थशास्त्री रमेश चंद को संयुक्त राष्ट्र इकाई खाद्य एवं कृषि संगठन की अगुवाई के लिए नामित किया है।



खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि एफएओ सदस्य देशों की ओर से महानिदेशक पद के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम दिये गये हैं। 



एफएओ सम्मेलन के 22-29 जून, 2019 के बीच रोम में होने वाले 41वें सत्र में एजेंसी के शीर्ष पद के लिए चयन किया जाएगा।



एफएओ के नये महानिदेशक का कार्यकाल चार साल का होगा।



नामांकन की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी।



अंतिम तिथि तक भारत के अलावा कैमरून, चीन, फ्रांस और जॉर्जिया की सरकारों ने अपने उम्मीदवारों को नामित किये हैं।