अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 3 (17-July-2019)
रोहिंग्या हत्याओं के मामले में अमेरिका ने म्यामां के सेना प्रमुख और तीन अन्य के खिलाफ प्रतिबंध लगाए (In the case of Rohingya murders, US banned Army chief and three others from Myanmar)

Posted on July 17th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

अमेरिका ने म्यामां के सेना प्रमुख और तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाते हुये उनके यहां प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम रोहिंग्या मुसलमानों की हत्याओं और मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन की घटनाओं को देखते हुये उठाया गया है।

 

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि इस घोषणा के साथ अमेरिकी सरकार ऐसी पहली सरकार हो गई है जिसने सार्वजनिक तौर पर बर्मा की शीर्ष सैन्य नेतृत्व को लेकर ऐसा कदम उठाया है।

 

उन्होंने कहा कि इन कमांडरों के खिलाफ मानवाधिकारों के अत्यधिक उल्लंघन के मामलों में शामिल होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।

 

अमेरिका की मंगलवार को हुई इस घोषणा के बाद कमांडर-इन-चीफ मिन आंग हालेंग, डिप्टी-कमांडर-इन-चीफ सोए विन, बिग्रेडियर जनरल थान ओओ, बिग्रेडियर जनरल आंग आंग और उनके निकट परिजन अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।