राज्य समसामियिकी 2 (5-Aug-2020)
'एक मास्क-अनेक जिंदगी' (Ek Mask-Anek Zindagi)

Posted on August 5th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* मध्यप्रदेश में नागरिकों में मास्क के प्रति जागरूकता पैदा करने और उन्हें मास्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक नगरीय निकाय में 1 से 15 अगस्त तक 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' (Ek Mask-Anek Zindagi) जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 

* इस संबंध में राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि ‘राज्य के नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही इसके संक्रमण के प्रसार को भी रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।’

 

* मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे सरल एवं कारगर साधन है।

 

* इस दौरान प्रत्येक निकाय क्षेत्र में स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों से मास्क दान करने की अपील की जाएगी।

 

* मास्क एकत्रित रखने के लिये मास्क बैंक भी बनाए जाएंगे।

 

* दान-दाताओं द्वारा इस बैंक में मास्क अथवा मास्क बनाने हेतु राशि दान की जा सकेगी।

 

* इस राशि से स्व-सहायता समूहों के माध्यम से मास्क बनवाए जा सकते हैं।