राज्य समसामियिकी 1 (5-Aug-2020)
परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra)

Posted on August 5th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* हरियाणा सरकार ने नागरिकों को विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के ‘परिवार पहचान पत्र’ का आरंभ किया है।

 

* परिवार पहचान पत्र (PPP) पूरे परिवार को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करेगा और इसमें शीर्ष पर परिवार के मुखिया का नाम होगा।

 

* परिवार में नए सदस्य का नाम उसके जन्म के ठीक बाद परिवार पहचान पत्र में जोड़ा जाएगा तथा लड़की की शादी के बाद उसका नाम उसके ससुराल के ‘परिवार पहचान पत्र’ स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

 

* परिवार पहचान पत्र का उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों का एक प्रामाणिक सत्यापित और विश्वसनीय डाटा बेस तैयार करना है।

 

* इसके साथ सभी कल्याणकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा, ताकि हर परिवार को सभी सरकारी योजनाओं के लाभ विश्वसनीयता के साथ मिलता रहे।