राष्ट्रीय समसामयिकी 3 (6-Apr-2021)
ई 9 पहल
(E9 initiative)

Posted on April 6th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

‘ई 9 पहल’ पर ‘ई 9 देशों’ के शिक्षा मंत्रियों की परामर्श बैठक, शीघ्र ही आयोजित होने जा रही है।

 

यह परामर्श बैठक वंचित रह जाने वाले बच्चों व युवाओं, विशेषकर लड़कियों को लक्ष्य करती डिजिटल लर्निंग और कौशल पर पहल के निर्माण की तीन चरणीय प्रक्रिया का पहला चरण है।

 

इस पहल का प्रमुख उद्देश्य 2020 में आयोजित ‘वैश्विक शिक्षा सम्मलेन’ की तीन प्राथमिकताओं, (i) शिक्षकों को सहयोग (ii) कौशल में निवेश और (iii) डिजिटल विभाजन को कम करना, में तेजी से बदलाव करके शिक्षा प्रणाली में बदलाव के माध्यम से ‘सतत विकास लक्ष्य-4’ एजेंडा को आगे बढ़ाना और सुधार में तेजी लाना है।

 

संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली इस पहल के तहत, E9 देशों में बांग्लादेश, ब्राजील, चीन, मिस्र, भारत, इंडोनेशिया, मैक्सिको, नाइजीरिया और पाकिस्तान शामिल हैं।

 

E9 देशों के मध्य स्थापित भागीदारी पर निर्मित यह पहल, इन नौ देशों को इस वैश्विक पहल से लाभान्वित होने और सतत विकास लक्ष्य-4: गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को हासिल करने की दिशा में डिजिटल शिक्षा और कौशल-विकास संबंधी प्रगति में तेजी लाने का अवसर प्रदान करती है।