अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 2 (17-Mar-2019)
क्राइस्टचर्च हमला: पाकिस्तान हमलावर को रोकने की कोशिश करने वाले नागरिक को राष्ट्रीय पुरस्कार देगा (Christchurch assault: Pakistan will give national award to civilian who try to stop the attacker)

Posted on March 17th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुक्रवार हो हुए भयानक आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले अपने नागरिक नईम राशिद को मरणोपरांत राष्ट्रीय पुरस्कार देने का ऐलान किया है। नईम ने अपनी मृत्यु से पहले हमलावर को रोकने की कोशिश की थी।

पाकिस्तान के ऐबटाबाद के जिन्नाबाद के रहने वाले नईम न्यूजीलैंड में प्रोफेसर थे। वह अलनूर मस्जिद पर हमले के समय वहां मौजूद थे। शुक्रवार को हुए हमले में 50 नमाजियों की मौत हो गई थी, इनमें पाकिस्तान के नौ नागरिक शामिल हैं।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने मृतकों के परिवारों को समर्थन दिया और एक पाकिस्तानी को पुरस्कार देने की भी घोषणा की, जिसकी बंदूकधारी से संघर्ष के दौरान मौत हो गई थी।

इमरान खान ने रविवार को ट्वीट किया, "हम क्राइस्टचर्च में आतंकवादी हमले के पाकिस्तानी पीड़ितों के परिवारों को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान को मियां नईम राशिद पर गर्व है। उनकी हमलावर से निपटने की कोशिश में मौत हो गई थी। उनके साहस को राष्ट्रीय पुरस्कार से पहचाना जाएगा।"