विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी समसामियिकी 2 (6-Mar-2019)
कृत्रिम सूर्य की योजना बना रहा है चीन (Artificial Sun is planning by China)

Posted on March 6th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

चीन इस वर्ष के अंत तक इलेक्ट्रॉनों और आयनों से बने कृत्रिम सूर्य प्रस्तुत करने की योजना बना रहा है।

 

सूर्य में होने वाली परमाणु संलयन प्रक्रिया को प्राकृतिक रूप से दोहराने के लिये HL-2M टोकामक डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है।कृत्रिम सूर्य का प्लाज़्मा मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनों और आयनों से बनाया गया है। टोकामक उपकरणों के मुख्य प्लाज़्मा में इलेक्ट्रॉन का तापमान 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस से अधिक तथा आयन का तापमान 50 मिलियन डिग्री सेल्सियस तक हासिल किया जा चुका है। ध्यान देने वाली बात यह है कि आयन ही टोकामक डिवाइस में ऊर्जा उत्पन्न करता है।



परमाणु संलयन प्राप्त करने हेतु आयन का तापमान 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस से अधिक करना होगा जो कि एक चुनौती है।

 

अन्य चुनौतियाँ इस प्रकार हैं-


♦ संलयन को लंबी अवधि तक सीमित स्थान के भीतर रखना
♦ पर्याप्त उच्च-घनत्व प्रोफाइल प्रदान करना