विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी समसामयिकी 2 (20-Jan-2021)
15 वां भारत डिजिटल शिखर सम्मेलन 2021 शुरू
(15th India Digital Summit 2021 begins)

Posted on January 20th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

  • भारत डिजिटल शिखर सम्मेलन, इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) का प्रमुख कार्यक्रम, डिजिटल उद्योग के लिए सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक है।

 

  • माननीय केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी तथा कानून और न्याय मंत्री, श्री रविशंकर प्रसाद, जो इस सम्मलेन के मुख्य अतिथि हैं, शिखर सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे।

 

  • शिखर सम्मेलन, अपने 15वें वर्ष में, विभिन्न डिजिटल पहलों जिनमें नीतियां, व्यापार, निवेश, विज्ञापन, डिजिटल वाणिज्य, स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र, उभरती तकनीक और अन्य डिजिटल रुझान शामिल है, पर विचारणीय नेतृत्व लाएगा। 

 

  • सरकार की 'मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल के साथ इस वर्ष के शिखर सम्मेलन जो वर्चुअली होने वाली है, का विषय है 'आत्मानिर्भर भारत - नए दशक की शुरुआत'। 

 

  • ग्रामीण भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या में आश्चर्यजनक वृद्धि हाल ही में भारत को डिजिटल विकास के वैश्विक पावरहाउस के रूप में स्थापित करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है।