वस्तु एंव सेवा कर परिषद् की दृष्टि और लक्ष्य (vision and mission of goods and services tax council)

Posted on May 30th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

अपने कार्य सम्पादन के दौरान परिषद् जीएसटी की एक सौहार्दपूर्ण व्यवस्था तथा वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए एक राष्ट्रीय बाजार की जरूरत द्वारा निदेशित होगी। इसके साथ ही, परिषद् अपने कामकाज में आवश्यक प्रक्रियाओं का भी निर्धारण करेगी।

 

परिषद् की दृष्टि और लक्ष्य निम्नवत् हैं:

 

  • दृष्टि (Vision): परिषद् के कामकाज में सहकारी संघ (Cooperative federation) के उच्च मानकों को स्थापित करना, जो कि जीएसटी से संबंधित सभी जरूरी निर्णय लेने की शक्ति रखने वाला पहला संवैधानिक संघीय निकाय है।

 

  • लक्ष्य (Mission): व्यापक विचार-विमर्श की प्रक्रिया विकसित करके ऐसी जीएसटी संरचना खड़ी करना जो कि सूचना प्रौद्योगिकी प्रचालित हो तथा उपयोगकर्ता हितैषी हो।