वस्तु एंव सेवा कर परिषद् की संरचना (composition of goods and services tax council)

Posted on May 30th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

परिषद् केन्द्र एवं राज्यों का एक संयुक्त फोरम है, जिसके निम्नलिखित सदस्य होते हैं:

 

1.केन्द्रीय वित्त मंत्री, अध्यक्ष

 

2.राजस्व अथवा वित्त के प्रभारी केन्द्रीय राज्यमंत्री तथा

 

3.प्रत्येक राज्य के वित्त अथवा करारोपण के अथवा राज्य सरकार द्वारा नामित अन्य विभाग के मंत्री

 

परिषद् के राज्यों से नामित सदस्य आपस में से किसी को परिषद् का उपाध्यक्ष चुनते हैं। वे उसके कार्यकाल को निर्धारित कर सकते हैं।

 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs) के अध्यक्ष को परिषद् की हर बैठक में स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है, लेकिन उसे मतदान का अधिकार नहीं होगा।