अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (24-May-2020)
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: हवाई में हुए प्राइमरी चुनाव में जीते जो बाइडेन
(US presidential election: Joe Biden won the primary election held in Hawaii)

Posted on May 24th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रबल दावेदार जो बाइडेन ने हवाई में पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ली है।

 

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण हवाई में पार्टी के प्राइमरी चुनाव करीब एक महीना देरी से हुए हैं।

 

बाइडेन ने शनिवार को हुए चुनाव में सीनेटर बर्नी सैंडर्स को करारी शिकस्त दी। बाइडेन को 63 प्रतिशत और सैंडर्स को 37 प्रतिशत मत मिले।

 

इस चुनाव के बाद बाइडेन ने हवाई के 16 डेलीगेट जीते, जबकि सैंडर्स को आठ डेलीगेट मिले।

 

‘एसोसिएटिड प्रेस’ की गणना के अनुसार बाइडेन के पास अब कुल 1,566 डेलीगेट हैं और उन्हें राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए 1,991 डेलीगेट की आवश्यकता है।

 

हवाई में हुए प्राइमरी चुनाव में कुल 35,044 मतदाताओं ने वोट डाले। सभी मत मेल के जरिए डाले गए।

 

हवाई में पहले चार अप्रैल को पार्टी के प्राइमरी चुनाव होने थे।

 

सैंडर्स पहले ही अपनी दावेदारी छोड़ चुके हैं। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडेन ही रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनौती देंगे।