राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (3-Sept-2020)
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (Special Frontier Force – SFF)

Posted on September 3rd, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

कुछ ख़बरों के अनुसार, विकास बटालियन के रूप जानी जाने वाली एक स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (Special Frontier Force – SFF) यूनिट, ने हाल ही में चीनी अतिक्रमण को रोकने के लिए लद्दाख में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control– LAC) पर कुछ प्रमुख पहाड़ियों पर कब्जा ज़माने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

 

स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF)  का गठन वर्ष 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के तत्काल बाद किया गया था।यह एक खुफिया फोर्स है, जिसमें तिब्बतियों (वर्तमान में तिब्बतियों और गोरखाओं) को भर्ती किया गया था तथा इसे शुरू में इस्टैब्लिश्मन्ट 22 (टूटू) (Establishment 22) के नाम से जाना जाता था।‘स्‍पेशल फ्रंटियर फोर्स’ (SFF) सीधे कैबिनेट सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से कंट्रोल होती है। इसका नेतृत्व एक महानिरीक्षक करता है जो मेजर जनरल के रैंक का एक सेना अधिकारी होता है।‘स्‍पेशल फ्रंटियर फोर्स’ की यूनिट्स को विकास बटालियन के रूप में जाना जाता है।स्पष्ट शब्दों में, SFF यूनिट्स सेना का हिस्सा नहीं होती हैं, किंतु वे सेना के परिचालन नियंत्रण में कार्य करती हैं।SFF यूनिट्स में महिला सैनिक भी होती है, जो विशेष कार्यो में दक्ष होती हैं।