राज्य समसामियिकी 1 (17-Feb-2019)
उप्र के बजट में नयी योजनाओं और पर्यटन पर विशेष जोर
(Special emphasis on new schemes and tourism in UP budget)

Posted on February 18th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य विधानसभा में 5, 12, 860 . 72 करोड़ रूपये का बजट पेश किया । बजट में नयी योजनाओं और पर्यटन पर विशेष जोर है ।

 

बजट का आकार पिछले साल के बजट से 33, 159 करोड़ रूपये अधिक है जो 4, 79, 701 . 10 करोड़ रूपये था । बजट में नयी योजनाओं के लिए 10, 967 . 87 करोड़ रूपये का प्रावधान है ।

 

अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवसंरचना के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है जबकि अयोध्या हवाई अड्डे के लिये 500 करोड़ रूपये का प्रस्ताव किया गया है । तुलसी स्मारक भवन के नवीकरण के लिए 10 करोड़ रूपये की व्यवस्था बजट में है ।

 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सदन में बजट पेश करते हुए कहा कि वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ रूपये का प्रस्ताव है जबकि काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है । गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में है ।

 

यह योगी सरकार का चौथा बजट है । वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होते ही बसपा नेता लालजी वर्मा ने बजट को 'दिशाहीन' करार दिया । इस पर अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सदस्य को बजट पर चर्चा के दौरान बोलने का अवसर मिलेगा ।

 

बजट आकलन के अनुसार कुल प्राप्तियां 5, 00, 558 . 53 करोड रूपये अनुमानित हैं । कुल व्यय 5, 12, 860 . 72 करोड रूपये अनुमानित है ।