व्यक्ति विशेष समसामियिकी 1 (19-June-2020)
प्रख्यात फिल्म निर्देशक सच्चिदानंदन का निधन (Renowned film director Sachchidanandan passed away)

Posted on June 19th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

मलयालम फिल्म के प्रख्यात निर्देशक एवं पटकथा लेखक के आर सच्चिदानंदन का यहां त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 48 साल के थे।

उनकी अंतिम फिल्म “अयप्पानुम कोशियम’’ कोविड-19 के प्रकोप से ठीक पहले रिलीज हुई थी और जबर्दस्त हिट रही थी।

फिल्म उद्योग के सूत्रों ने बताया कि निर्देशक को दिल का दौरा पड़ने के बाद जुबली मिशन अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था और वह तब से ही जीवनरक्षक प्रणाली पर थे।

उन्होंने बताया कि सच्चिदानंदन ने बृहस्पतिवार की रात अंतिम सांस ली।

उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म “अनारकली” 2015 में रिलीज हुई थी।

पेशे से आपराधिक मामलों के वकील रहे सच्चिदानंदन ने 2007 में फिल्म “चॉकलेट” के लिए सेतुनाथ के साथ पटकथा लेखक के तौर पर फिल्म जगत में प्रवेश किया था।

सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शु्क्रवार दोपहर यहां रविपुरम में किया जाएगा।