अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (17-Feb-2021)
प्रीति सिन्हा बनी संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष की अध्यक्ष
(Priti Sinha became the chairman of United Nations Capital Development Fund)

Posted on February 17th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष ने भारतीय मूल के निवेश और विकास बैंकर प्रीति सिन्हा को अपनी कार्यकारी सचिव के रूप में नियुक्त किया है, जो संस्थान में सर्वोच्च पद है।

 

* वह जूडिथ कार्ल की जगह लेंगी. वह महिलाओं, युवाओं, छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों में अल्प-सेवा वाले समुदायों को सूक्ष्म वित्त सहायता प्रदान करने पर फोकस करके काम करेंगे।

 

 

* न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष, UNDP से संबद्ध एक स्वायत्त संयुक्त राष्ट्र संगठन है।

 

* इसकी स्थापना 1966 में हुई थी।

 

* UNCDF का मूल आज्ञापत्र: विकासशील देशों को उनकी अर्थव्यवस्थाओं के विकास में पूंजीगत सहायता के मौजूदा स्रोतों को अनुदान और ऋण के माध्यम से सहायता प्रदान करना।

 

* संगठन दुनिया के 47 कम विकसित देशों (LDC) को सूक्ष्म-वित्त प्रदान करता है, जिससे उन्हें सार्वजनिक और निजी वित्त की पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद मिल सके।