पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामयिकी 1 (2-June-2021)
नरेंद्र सिंह तोमर ने बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया
(Narendra Singh Tomar launches Horticulture Cluster Development Program)

Posted on June 3rd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने बागवानी के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम (CDP) का वर्चुअली शुभारंभ किया।

 

प्रायोगिक चरण में, कार्यक्रम के लिए चुने गए कुल 53 समूहों में से 12 बागवानी समूहों में कार्यक्रम लागू किया जाएगा।

 

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (NHB) द्वारा कार्यान्वित एक केंद्रीय क्षेत्र के कार्यक्रम, CDP का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए पहचाने गए बागवानी समूहों को बढ़ाना और विकसित करना है।

 

कार्यक्रम को भौगोलिक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और बागवानी समूहों के एकीकृत और बाजार के नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

 कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (MoA&FW) ने 53 बागवानी समूहों की पहचान की है, जिनमें से 12 को कार्यक्रम के पायलट लॉन्च के लिए चुना गया है।

 

प्रायोगिक परियोजना से मिली सीख के आधार पर, सभी चिन्हित समूहों को कवर करने के लिए कार्यक्रम को बढ़ाया जाएगा।