राज्य समसामियिकी 1 (13-July-2020)
मंजरी में खुला केरल का पहला प्लाज्मा बैंक
(Kerala's first plasma bank opened in Manjari)

Posted on July 13th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

केरल का पहला प्लाज्मा बैंक मंजरी में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बनाया गया है।

 

इस अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार दो कोविड-19 के मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से ठीक किया गया है।

 

वे दोनों मरीज अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

 

मलप्पुरम के कोविड-19 जिला समन्वयक डॉ शिनाज बाबू ने कहा, “बैंक में फिलहाल स्वयंसेवकों द्वारा दान किए गए 25 प्लाज्मा का भंडार है और आवश्यकता पड़ने पर दान करने वालों में 200 लोग शामिल हैं।”

 

शिनाज ने कहा, “कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके 18 वर्ष से 50 वर्ष की आयु वर्ग के लोग जिनका वजन 55 किग्रा से अधिक हो वे 200 मिलीलीटर प्लाज्मा दान कर सकते हैं। ठीक होने के 14 दिन बाद और 120 दिनों के भीतर ही वे प्लाज्मा दान कर सकते हैं। यह प्लाज्मा एक वर्ष के भीतर इस्तेमाल करना होगा।”