चीन, अमेरिका से आयातित कोटेड कागज पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगायेगा भारत

Posted on January 3rd, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

चीन, यूरोपीय संघ और अमेरिका से आयातित कोटेड पेपर पर भारत डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगायेगा। वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा डीजीटीआर ने पाया है कि कथित डंपिंग की वजह से घरेलू उद्योग को कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यह कागज मैगजीन, किताबों, कैलेंडर आदि की प्रिंटिंग में इस्तेमाल होते हैं।



व्यापार उपचार महानिदेशालय ने अपनी डंपिंग रोधी जांच के बाद कहा कि "इन देशों से डंप होने वाले आयात और घरेलू उद्योग के नुकसान" के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।"

 

निदेशालय ने अधिसूचना में कहा कि वह इसे "अमेरिका, चीन और यूरोपीय संघ से आयातित कागज पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करने के लिये उपयुक्त" नहीं समझता है।



उसने कहा कि इन देशों से कागज के आयात में महत्वपूर्ण वृद्धि हुयी है लेकिन घरेलू उद्योग का उत्पादन गिरने के चलते यह जरुरी था।



बल्लारपुर इंडस्ट्रीज की अनुषंगी कंपनी बिल्ट ग्राफिक्स पेपर प्रोडेक्ट्स की ओर से इंडियन पेपर मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ने डीजीटीआर में आवेदन करके इन देशों से आयातित कोटेड कागज के आयात पर डंपिंग रोधी जांच शुरू करने की मांग की थी।