राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (17-July-2021)
नोएडा हवाई अड्डे और फिल्म सिटी के बीच चलेगी भारत की पहली पॉड टैक्सी
(India's first pod taxi will run between Noida Airport and Film City)

Posted on July 18th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Port Rail and Ropeway Corporation Ltd -IPRCL) ने नोएडा एयरपोर्ट जेवर और फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी सेवा के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (Detailed Project Report - DPR) तैयार की है।

 

दोनों गंतव्यों के बीच चालक रहित टैक्सी चलाने की योजना है।

 

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority -Yeida) को सौंपी गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के अनुसार, इसकी लागत लगभग 862 करोड़ रुपये होगी। इसकी दूरी 14 किमी है। यह भारत की पहली पॉड टैक्सी सेवा होगी।

 

पॉड टैक्सियों में प्रति कार चार से छह यात्री बैठ सकते हैं।

 

यह महत्वपूर्ण परियोजना फिल्म सिटी और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच मौजूद आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों को सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

 

DPR के अनुसार, कॉरिडोर 21, 28, 29, 30 और 32 जैसे विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, जो Yeida क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।